स्कूली बच्चों को गर्म बनियान
हापुड़, सीमन/ सुरेश जैन:जैन मिलन हापुड़ द्वारा गुरुवार श्री चण्डी मन्दिर संस्कृत पाठशाला तथा गुरुकुल ततारपुर के छात्रों को गर्म बनियान वितरित की गई। जैन मिलन के अध्यक्ष सुशील जैन उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र जैन पत्रकार महामंत्री भुवन जैन, अनिल जैन, दिनेश जैन, वैभव जैन, पुलकित जैन, अंकुर जैन, विकास जैन आदि उपस्थित थे। संस्था के अध्यक्ष सुशील जैन ने कहा कि सर्दी के मौसम में छात्रों को गर्म वनियान ठंड से बचाव करेगा। जैन मिलन समाज के अभाव ग्रस्त बन्धुओं की सेवा में सदैव तत्पर रहतीं हैं।गर्म बनियानो के वितरण हेतु मिलन के पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने आर्थिक सहयोग किया है। उन्होंने इस पुनीत सेवा के कार्य में सहयोग करने वाले सभी महानुभावों का आभार व्यक्त किया।