किसान आंदोलन में शामिल हुए हापुड़ के हजारों किसान
हापुड़, सीमन: राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वी एम सिंह के आह्वान पर जिला हापुड़ से सैंकड़ों ट्रैक्टर ट्रालियों और गाड़ियों में हज़ारों किसान तीन कृषि कानूनों के विरोध में शनिवार को गाजीपुर धरने में शामिल हुए। उल्लेखनीय की पिछले 37दिन से दिल्ली के विभिन्न बॉर्डर पर तीन कृषि कानूनों के विरुद्ध देश के किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। पश्चिम उत्तर प्रदेश में इस समय गन्ने की पैड़ी की कटाई और गेहूं की बुवाई का कार्य चल रहा है। किसान अपना काम जैसे- जैसेसमाप्त करते जा रहे हैं वैसे ही आंदोलनकारी किसानों की मदद करने व उनका हौसला बढ़ाने के लिए आंदोलन में शामिल होने गाजीपुर बार्डर जा रहे हैं।शनिवार को सरदार वी एम सिंह के निर्देश पर हापुड़ से सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रालियों में हजारों किसान मजदूर गाजीपुर बार्डर पहुंचे ।
गाजीपुर बार्डर कूच करने वालों में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता मुकुल कुमार त्यागी, मंडल अध्यक्ष चौधरी रामवीर सिंह, जिला अध्यक्ष वीरेश चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह, युवा के मंडल अध्यक्ष परमेंद्र सिंह ढिल्लन ,मोनू त्यागी, नरेन्द्र सिंह श्यामपुर राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी, जिला सचिव विजय वर्मा, तहसील अध्यक्ष सतबीर प्रधान जिला प्रवक्ता हाक्मीन अली मन्सूरी, तरूण चौधरी, विनीत त्यागी व हजारों की संख्या में किसानों मौजूद रहे।