हापुड़ में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर

 हापुड़ में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर

हापुड़, सीमन:जनपद हापुड़ के मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह एवं अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ आगामी 26 जनवरी 2021 को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर शनिवार को कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक की।

 मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस समारोह विगत वर्षों की भांति परंपरागत रूप से आयोजित किया जाएगा। 26 जनवरी 2021 को समस्त सरकारी अर्द्ध सरकारी कार्यालयों में प्रातः 8:30 बजे से ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे और समस्त शिक्षण संस्थाओं में विगत वर्षों की भांति प्रातः 10:00 बजे से ध्वजारोहण कर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त अधिकारियों से यह भी कहा कि वर्तमान में कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए और सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क का उपयोग करते हुए समस्त कार्यक्रमों को संपादित कराया जाएगा।  अपर जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि उनके द्वारा 26 जनवरी को कॉलेजों में छात्र-छात्राओं द्वारा वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी कराएं तथा समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को साफ-सफाई, चूना छिड़काव, पेयजल की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई 26 जनवरी 2021 से पूर्व ही सुनिश्चित कर ली जाए और जनपद के समस्त एंट्री बिंदुओं तथा कोरोना के टीकाकरण हेतु चिन्हित अस्पतालों के मार्गों की साफ सफाई कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि 26 जनवरी 2021 को विद्युत की आपूर्ति सुचारू रहनी चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक के अंत में समस्त अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि पूर्व में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान प्रभात फेरी व दौड़ प्रतियोगिता इस वर्ष आयोजित नहीं कराई जाएंगी। इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए। बैठक में उप जिला अधिकारीगण,तहसीलदार, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।