सुभाष नगर कॉलोनी में टूटी पुलिया व गंदगी को देखकर भड़के कॉलोनीवासी

 सुभाष नगर कॉलोनी में टूटी पुलिया व गंदगी को देखकर भड़के कॉलोनीवासी

हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के गढ़ रोड पर स्थित सुभाष नगर कॉलोनी के लोग रविवार को टूटी पुलिया व गंदगी देखकर भड़क गए। कांग्रेसजनों ने कॉलोनी में पहुंचकर टूटी पुलिया को ठीक कराने व नालो की सफाई कराने की मांग की। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि 6 महीने पहले नगरपालिका द्वारा पुलिया का निर्माण कराया गया था,लेकिन आज ये पुलिया बेहद ही जर्जर अवस्था में है। इतना ही नहीं,पुलिया के नीचे बने नालो में कूड़ा कचरा भी जम चुका है। कई बार इस विषय में नगरपालिका को अवगत कराया गया लेकिन नगरपालिका ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया। नालें भी खुले हुए पड़े है खुले नालो की वजह से कई बार लोग गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। नाले में एकत्रित कूड़ा कचरा बीमारी को न्यौता दे रहा है जिसकी नगरपालिका को कोई चिंता नहीं है। स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द पुलिया की मरम्मत,नाले में एकत्रित कूड़े करकट की सफाई व खुले नालो को ढकवाने की मांग की है जिससे आवागमन करने वाला कोई व्यक्ति या पशु दोबारा चोटिल ने हो।

इस दौरान पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अरुण चौधरी,शहर कोषाध्यक्ष विक्की शर्मा,शहर महासचिव सविता गौतम,शहर सचिव कुसुम लता, विनोद जाटव, मुकेश खन्ना, पप्पू बाजे वाले, अशोक जिम वाले आदि उपस्थित रहे।