बर्ड फ्लू की आशंका से निगरानी बढ़ी

 बर्ड फ्लू की आशंका से निगरानी बढ़ी
हापुड़, सीमन : बर्ड फ्लू की आशंका से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट घोषित किया गया है। बर्ड फ्लू प्रवासी पक्षियों से अन्य पक्षियों में फैल रहा है।
    जनपद हापुड़ के पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट गंगातट पर बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षियों का आगमन इन दिनों होता है। ये रंग बिरंगे पक्षी साइबेरिया इलाके से बृजघाट गंगातट पर पहुंच रहे हैं,जिन्हें देखने के लिए लोग भी गंगा किनारे एकत्र होते हैं। अभी तक जनपद हापुड़ में बर्ड फ्लू संक्रमण नहीं मिला है,फिर भी पशु पालन विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है।
    पशु पालन विभाग ने सर्विसलांस टीमों का गठन कर जनपद में तालाबों,नदियों तथा गंगा किनारे निगरानी बढ़ा दी है, साथ ही मुर्गी पालन केंद्रों पर भी नजर रखी जा रही है। यदि कहीं सामूहिक रुप से मृत पक्षी नजर आएं तो उसकी सूचना पशुपालन विभाग को दें।