डीजल व पैट्रोल दामों में वृद्धि से हापुड़ के लोग खफा
डीजल व पैट्रोल दामों में वृद्धि से हापुड़ के लोग खफा
हापुड़, सीमन  : पैट्रोल व डीजल के दामों में हो रही अप्रत्याशित वृद्धि से लोगों में गुस्सा बढ़ रहा है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हो रही वृद्धि से फिलहाल तेेजी का रुख बना है। नागरिकों का कहना है कि केंद्र सरकार को उत्पाद शुल्क को घटा कर पैट्रोलियम दामों में वृद्धि पर लगाम लगानी चाहिए। इस वृद्धि पर हापुड़ के लोगों में गुस्सा व्याप्त हैं। गांव लालपुर के किसान आदेश चौधरी,गांव सीतादेई के किसान यशवीर चौधरी,वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल आजाद व्यापारी नेता संजय गर्ग,शहर महिला कांगे्रस कमेटी की अध्यक्ष मोनिका शर्मा ने पैट्रोल व डीजल के दामों में वृद्धि को वापिस लेने की मांग की है।