वृद्धा हुई ठगों की शिकार
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर: हापुड़ कोतवाली के अंतर्गत कोठी गेट पर पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर दो ठग एक वृद्धा से एक कान की बाली और 12 सौ रुपए ठग कर रफू चक्कर हो गए।
मौहल्ला खाई की 70 वर्षीया वृद्धा प्रकाशवती कहीं जा रही थी कि कोठी गेट पुलिस चौकी के पास दो ठगों ने वृद्धा को रोक लिया। वृद्धा को परिवार में अनहोनी का भय दिखा कर एक कान की बाली और नकदी ले उड़े।
वृद्धा हुई ठगों की शिकार