शिक्षणेत्तर संघ ने मांगा समस्याओं का निदान

 शिक्षणेत्तर संघ ने मांगा समस्याओं का निदान
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ जनपद हापुड़ के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को जिला विद्यालय निरीक्षक को एक 11 सूत्री मांग पत्र देकर शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की समस्याओं के हल की मांग की।
   संघ के प्रदेश संयुक्त मंत्री मोहित राघव,जिलाध्यक्ष संचित त्यागी तथा नितिन कुमार तोमर जिला विद्यालय निरीक्षक दफ्तर पहुंचे और ज्ञापन सौंप कर 11 सूत्री मांगों को तुरंत हल की मांग की।   
   उनकी मुख्य मांग है कि जनपद हापुड़ के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के अवशेष व वेतन का शीघ्र भुगतान दिलाया जाए।