पंजाबी सभा समिति की नई कार्यकारिणी गठित
हापुड़, सीमन : पंजाबी सभा समिति हापुड़ की नई कार्यकारिणी मनमोहन राय छाबड़ा को अध्यक्ष,लेखराज अनेजा को सचिव,मदन भसीन को कोषाध्यक्ष,डा.आनंद प्रकाश अरोड़ा, डा.रमेश अरोड़ा,अनिल थापर,राजेश शर्मा,ग्याधीश तनेजा,संजय डावर को उपाध्यक्ष, कपिल मुंजाल व सरजीत सिंह चावला को संयुक्त सचिव,प्रीतम लाला ढींगरा,वेद प्रकाश अरोड़ा, सोहल लाल अरोड़ा,डा. ओमप्रकाश अरोड़ा,जोगिंदर लाल आहुजा,डा. मनमोहन कक्कड़,कश्मीरी लाल बाटला,खुर्रम चंद बांगा,श्याम सुंदर गांधी,डा.अशोक ग्रोवर,सुभाष खुराना,सुभाष बांगा को संरक्षक,अश्वनी छाबड़ा,त्रिलोक भसीन को जनसंपर्क अधिकारी,राजीव बाटला को सांस्कृतिक सचिव,हरीश छाबड़ा को प्रवक्ता,अजीत सिंह छाबड़ा को आडिटर,विजय शर्मा,नितिन अरोड़ा को मीडिया प्रभारी,डा.पूनम ग्रोवर को महिला संयोजिका बनाया गया।
पंजाबी सभा समिति की नई कार्यकारिणी गठित