बकरे की टांग तोडऩे पर मुकद्दमा

 बकरे की टांग तोडऩे पर मुकद्दमा
बहादुरगढ़,हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ के गांव मौहम्मदपुर रुस्तमपुर में बकरे की टांग तोडऩे पर तीन लोगों के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज किया गया है।
   गांव मौहम्मदपुर रुस्तमपुर के कब्रिस्तान में महमूद के बकरे व बकरी चर रहे थे। आरोप है कि गांव के ही रहीस,हारुन व बिजार ने उनकी टांग तोड़ दी और पीडि़त को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों पर मुकद्दमा दर्ज किया है।