दिल्ली क्राइम ब्रांच का हापुड़ किसान को नोटिस,मचा हड़कंप

 दिल्ली क्राइम ब्रांच का हापुड़ किसान को नोटिस,मचा हड़कंप
हापुड़, सीमन : दिल्ली के नारकोटिक्स सैल की क्राइम ब्रांच ने हापुड़ के गांव बझीलपुर के किसान राजकुमार त्यागी को नोटिस भेज कर 22 फरवरी की दोपहर 2 बजे उपस्थित होकर बयान दर्ज कराने को कहा है।
    हापुड़ के किसान को यह नोटिस गणतंत्र दिवस पर आईटीओ पर किसान आंदोलन के दौरान ट्रैक्टर परेड में शामिल होकर सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने तथा पुलिस पर हमले के आरोप में भेजा गया है।
   क्राइम ब्रांच के जांच अधिकारी इंस्पैक्टर राम मनोहर ने भेजे नोटिस बताया है कि गणतंत्र दिवस पर आईटीओ पर ट्रैक्टर परेड के दौरान सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने,आदि के आरोप में एक मुकद्दमा 27 जनवरी-2021 को धारा 147/148/149/152/186/188/269/279/323/353/332/307 तथा सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में दर्ज किया गया है।   
   हापुड़ के किसी किसान को दिल्ली क्राइम ब्रांच का गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के सिलसिले में नोटिस मिलने का सम्भवतया यह पहला नोटिस है। इस नोटिस से यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि अभी और किसानों को नोटिस मिलेंगे।