11 कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में बुधवार को कोरोना का बम फूट पड़ा आज ग्याहर कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मचा है, जो लोगों की लापरवाही का नमूना है। कोरोना मरीजो का विवरण इस प्रकार है। मजीदपुरा हापुड़ में दो, बाबूगढ़ कस्बा में दो, बाबूगढ़ छावनी में दो, धौलाना में दो, सोटावली हापुड़ में दो, सिमरौली में दो। कुल 11 मरीज मिले है। सभी मरीजों को पृथकवास में भेज दिया गया है।
11 कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप