उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना मुरादनगर क्षेत्र में ट्यूशन के लिए जा रहे भाई बहन को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों भाई बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों भाई बहन को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ बहन की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि भाई का अस्पताल में इलाज चल रहा है। आपको बता दें कि ट्यूशन जाने के लिए भाई बहन ऑटो का इंतजार कर रहे थे। तभी रोडवेज बस ने दोनों भाई बहन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों भाई बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी दौरान रोडवेज बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। उपचार के दौरान बहन की मृत्यु हो गई जबकि भाई कर इलाज अस्पताल में चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रहे भाई बहन को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, बहन की मौत