हड़ताली बैंक कर्मियों का निजी बैंकों पर प्रदर्शन
हापुड़, सीमन : बैंकों के निजीकरण के विरोध में हड़ताली बैंक कर्मचारियों ने रेलवे रोड पर दो निजी बैंकों पर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी,निजी क्षेत्र के खुले दो बैंकों में काम बंद करने की मांग कर रहे।
यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन के आह्वान पर जनपद हापुड़ के बैंक कर्मी मंगलवार को भी दूसरे दिन हड़ताल पर रहे जिस कारण कारोबार पूरी तरह ठप्प रहा।
हड़ताल बैंक कर्मी एक जुलूस के रुप में नारेबाजी करते हुए रेलवे रोड पर पहुंचे,जहां निजी क्षेत्र के बैंक खुले हुए थे। हड़ताली बैंक कर्मियों ने निजी बैंकों के बाहर प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
यूनियन के जिला मंत्री एलआर गुप्ता ने हड़ताली बैंक कर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बैंकों का निजीकरण रद्द किया जाए और अस्थाई कर्मचारियों को स्थायी किया जाए। इस अवसर पर प्रदीप कुमार, वेद प्रकाश, अंकित कुमार, स्वाति,प्रियंका, पूजा आदि शामिल थे।
हड़ताली बैंक कर्मियों का निजी बैंकों पर प्रदर्शन