योग से रोगों का निवारण
हापुड़, सीमन : आर्य कन्या स्नातकोत्तर कालेज, हापुड़ में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस के एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। यह एनएसएस का द्वित्तीय एक दिवसीय शिविर था जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की वंदना से किया गया। प्रथम सत्र में महाविधालय की एनएसएस की अधिकारी डा.गुंजन चौधरी ने छात्राओं को योग के बारे में योग के महत्व को बताया। महाविधालय की एक वरिष्ठ प्रवक्ता ने छात्राओं को योग की विभिन्न प्रकार की मुद्राओं को करके बताया एवं छात्राओं को योग का महत्व को समझाया योग के द्वारा रोगों का निवारण कैसे होता है इसके बारे में बताया।
द्वित्तीय सत्र में महाविधालय की एनएसएस की छात्राओं ने विषय कोविड-19 पर भाषण प्रतियोगिता में अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इसके बाद महाविधालय की प्राचार्या डा.विभा भारद्वाज ने छात्राओं को कोविड से बचने के उपाय बताए।
योग से रोगों का निवारण