हापुड़: किशनपुरा में नाली की सफाई न होने से लोग परेशान
हापुड़, सीमन : हापुड़ के मौहल्ला किशनपुरा में नाली की सफाई न होने से स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं। हालत ये है कि नगरपालिका परिषद हापुड़ के कर्मचारियों द्वारा की जा रही लापरवाही का अंजाम यहां रहने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है। हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित मंशा देवी मंदिर के सामने मौहल्ला किशनपुरा है जहां नाली में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नगरपालिका हापुड़ के कर्मचारियों को यहां कि कोई सुध ही नहीं है। यहां नाली में कूड़ा फंसने से पानी सड़क पर आ चुका है। बदलते मौसम में ये गंदगी बीमारियों को आमंत्रित भी कर रही है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द इसका समाधान किया जाए।