लड्डू मार होली में उमड़े श्रद्धालु
हापुड़, सीमन : हापुड़ के मंदिरों में भी होली रंग दिखाई देने लगा है। श्रद्धालु भजन संकीर्तन के साथ लड्डू मार होली का आनंद ले रहे है।
हापुड़ के बाराही मौहल्ला में बराही माता मंदिर है,जहां शुक्रवार को महिलाएं एकत्र हुई और भजनों के माध्यम से श्री राधाकृष्ण का स्मरण किया। भजन गायक भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को ब्रज के कोने-कोने तक ले गए।
मंदिर परिसर में महिलाओं ने परस्पर लड्डू मार होली खेली और लड्डूओं का प्रसाद पाया।
लड्डू मार होली में उमड़े श्रद्धालु