ट्रैफिक पुलिस ने रेस्क्यू कर बाप-बेटे को बचाया
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर : हापुड़ के तहसील चौपला पर शनिवार की दोपहर एक बाइक व घोड़ा तांगा की भिड़ंत हो गई। डयूटी पर तैनात ट्रैफिक कर्मी आशीष मलिक व अजय कुमार तथा होमगार्डस हरेंद्र सिंह,मनोज कुमार व योगेश कुमार ने राहगीरों की मदद से रेस्क्यू आपरेशन चलाकर बाइक सवार बाप-बेटे को बचाया। इस हादसे में घोड़ा भी घायल हो गया और तांगे को भी नुकसान पहुंचा।
हुआ यह था कि मौहल्ला छज्जुपुरा का संजीव कुमार अपने 8 वर्षीय बेटे सर्वोत्तम के साथ बाइक पर गाजियाबाद से हापुड़ अपने घर लौट रहा था कि हापुड़ की तहसील चौपला पर घोड़ा तांगा से भिड़ंत हो गई।
तहसील चौपला पर डयूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों व होमगार्डस ने राहगीरों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया और बाप-बेटे को बचाया। इस हादसे में बाप-बेटे को चोंटे आई है।
ट्रैफिक पुलिस ने रेस्क्यू कर बाप-बेटे को बचाया