अभिनेत्री चित्रांगदा को देखने हेतु जुटी भीड़
हापुड़, सीमन: अभिनेत्री चित्रांगदा के शनिवार को अचानक हापुड़ पहुंची तो फिल्म दर्शकों ने उन्हें पहचान लिया। सिने अभिनेत्री को देखने के लिए हापुड़ के रजिस्ट्री कार्यालय पर भीड़ जुट गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची।
अभिनेत्री चित्रांगदा हापुड़ के पास के गांव अकड़ौली की बेटी है और अकड़ौली में उनकी पर्याप्त भूमि है। भूमि का कुछ हिस्सा जनपद हापुड़ की जिला जेल के लिए अधिकृत किया गया। अभिनेत्री ने अधिगृहीत भूमि का बैनामा जिला प्रशासन को किया है। इस कार्य हेतु वह हापुड़ पहुंची थी।
बता दें कि जनपद हापुड़ की जिला जेल गांव अकड़ौली में बनेगी जिसके लिए भूमि अधिगृहित की जा रही है। जिन की भूमि जेल हेतु अधिगृहित की गई है उनकी भूमि के बैनामे की प्रक्रिया चल रही है।
अभिनेत्री चित्रांगदा को देखने हेतु जुटी भीड़