समस्याएं हल न होने से उद्यमी खफा

 समस्याएं हल न होने से उद्यमी खफा
हापुड़, सीमन: हापुड़ स्माल स्कैल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की बुधवार को यहां सम्पन्न हुई एक बैठक में उद्यमियों ने रोष व्यक्त किया कि उनकी समस्याओं के हल के लिए विद्युत विभाग, बैंक व फूड तथा माप-तौल व प्रदूषण विभाग कोई रुचि नहीं ले रहा है। बैठक की अध्यक्षता सुनील जैन ने की तथा संचालन अमन गुप्ता ने किया।
  एसोसिएशन के सचिव अमन गुप्ता ने बताया कि विद्युत विभाग ने समस्याओं के हल के लिए कोई बैठक नहीं की है।
  बैंक एमएसएमई को बिना गारंटी के प्रधानमंत्री योजना के तहत लोन देने का प्रावधान है लेकिन प्राइवेट बैंक तो साफ मना करते है हम नहीं देेंगे व सरकारी बैंक इतने चक्कर लगवाते है कि लोन मिल ही नहीं पाता व एमएसएमई को ब्याज में 2 प्रतिशत छुट बैंक को देने का प्रावधान है लेकिन ये छुट भी नहीं मिल पा रही है। इंडस्ट्रीयल एरिया बनाया जाए और जीएसटी अफसरों के उत्पीडऩ से राहत दिलाई जाए।