छात्र नेताओं ने की कांवड़ियों की सेवा
हापुड़, सीमन:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हापुड़ की नगर ईकाई द्वारा जिला संयोजक कार्तिक गौड़ के नेतत्व में महाशिवरात्रि पर स्टूडेंट फोर सेवा आयाम के तहत हापुड़ के मेरठ रोड पर जल लेकर आ रहे कावड़ियों की सेवा कार्य ,भोजन,फल, जलपान आदि वितरित किया।भोलो की सेवा की और उनका आशीर्वाद लिया। आकाश पंडित, अमन ठाकुर,कपिल तोमर, सुजल कौशिक, तुषार भारद्वाज,राहुल,अंकुश,देवांश चौहान, प्रियांशु वर्मा,मनीष,दीपांशु आदि उपस्थित थे।