कलैक्शन एजैंट से लाखों रुपए लूटे
हापुड़, सीमन : थाना बाबूगढ़ के अंतर्गत एक बाइक पर सवार तीन तमंचेधारी लुटेरे एक कलैक्शन एजैंट से 90 हजार रुपए,एक टेबलेट, मोबाइल फोन,पर्स आदि लूट कर फरार हो गए। लूटपाट की यह घटना बुधवार की शाम दिन छिपने के बाद जंगल में हुई।
राजस्थान के जनपद धौलपुर के गांव जगरिया का अरूण कुमार सिम्भावली की एक फाइनैंस कम्पनी में कलैक्शन एजैंट है और वह किराए पर एक मकान में सिम्भावली में ही रहता है। बात बुधवार की शाम की है कि वह गांवों से कलैक्शन करके बाइक पर लौट रहा था कि गांव कबूलपुर के जंगल में बाइक सवार तीन गुंडों ने उसे रोक लिया और तमंचों के बल पर हजारों रुपए व अन्य सामान लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
कलैक्शन एजैंट से लाखों रुपए लूटे