वैश्य महिला समिति ने मनाया होली पर्व
हापुड़, सीमन : वैश्य महिला सेवा समिति हापुड़ की अगुवाई में महिलाओं ने बुधवार को होली मिलन समारोह आयोजित कर परस्पर फूलों व गुलाल से होली खेली और साथ ही निर्णय लिया कि वे होली पूजन व दुल्हैंडी पर्व पूर्ण सादगी व भारतीय संस्कृति तथा परम्परा के अनुसार मनाएंगी और इस दौरान कोविड-19 गाइड लाइन का पालर करेंगी।
समिति की जिलाध्यक्ष अर्चना कंसल, सचिव पूनम गुप्ता, कोषाध्यक्ष अनीता गुप्ता आदि ने होली पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी को शुभकामनाएं दी।
समिति की ओर से सभी बहनों व अतिथियों को माला,पटका पहना कर तथा होली कैप लगा कर व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में रश्मि, स्वाति गर्ग, डोली सिंघल, पूनम गर्ग, नीरा, पारुल जिदंल, नीता अग्रवाल, अलका गर्ग, सीमा गर्ग, अनुपम सिंघल, ममता अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, उमा सिंघल सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थी।
वैश्य महिला समिति ने मनाया होली पर्व