गंगा एक्सप्रेसवे के लिए भूमि क्रय का प्रस्ताव
हापुड़, सीमन : उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण यूपीडा द्वारा निर्माण किए जा रहे गंगा एक्सप्रेसवे जनपद हापुड़ से गुजरेगा जिसके लिए जनपद के अनेक गांवों से क्रय हेतु प्रस्तावित भूमि का विवरण इस प्रकार है।
तहसील गढ़मुक्तेश्वर के गांव बरारी से 18.845 हेक्टेयर, गांव पीरनगर से 12.641 हेक्टेयर, सिंगनपुर से 10.467 हेक्टेयर, तहसील हापुड़ के गांव हाजीपुर से 13.8317 हेक्टेयर भूमि क्रय करने का प्रस्ताव यूपीडा का है।
34 हजार करोड़ रुपए की लागत से 596 कि.मी. लम्बा गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य यूपीडा द्वारा किया जा रहा है। मेरठ से प्रयागराज तक बनेगा और जनपद हापुड़ से भी गुजरेगा। जनपद हापुड़ के 29 गांवों की करीब 418.692 हेक्टेयर भूमि का क्रय किया जाएगा।
गंगा एक्सप्रेसवे के लिए भूमि क्रय का प्रस्ताव