एचपीडीए समेत जनपद हापुड़ में मिले 20 कोरोना मरीज
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में गुरुवार की दोपहर तक कोरोना संक्रमित के 20 मामले सामने आए जो इस प्रकार है। आनंद विहार हापुड़ में एक,ग्रीन पार्क कालोनी हापुड़ में दो,रामगढ़ी हापुड़ में दो,एचपीडीए हापुड़ में एक,सलाई हापुड़ में एक, सर्वोदय कालोनी हापुड़ में दो,नान हापुड़ में एक,श्री नगर हापुड़ में तीन,ततारपुर हापुड़ में एक,न्यू आर्य नगर हापुड़ में एक,गढ़मुक्तेश्वर में एक, माता मौहल्ला हापुड़ में एक, टयाला हापुड़ में एक,न्यू शिवपुरी हापुड़ में एक,गांव सिमरौली हापुड़ में एक कोरोना मरीज मिला है। सभी मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है।
एचपीडीए समेत जनपद हापुड़ में मिले 20 कोरोना मरीज