बाबूजी को याद किया
हापुड़, सीमन: देश के भूतपूर्व उप्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की जयंती हापुड़ में कांग्रेसजनों ने मनाई और उन्हें याद किया।
शहर कांग्रेस कमेटी हापुड़ की अगुवाई में कांग्रेसजनों ने बाबूजी की जयंती नवीकरीम में मनाई और उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
मानवाधिकार प्रकोष्ठ की मेंडल सचिव रीना शर्मा ने कहा कि बाबूजी ने सदैव समाज के निचले तबके के लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने,समाज को शिक्षित बनाने तथा देश के विकास के लिए जीवन समर्पित कर दिया।
एडवोकेट रघुवीर सिंह गौतम ने कहा कि बाबूजी के आदर्श व सिद्धांत अनुकरणीय है जिन्हें अपनाकर देश की समस्याओं का सहज ही हल निकाला जा सकता है।
इस मौके पर अंकित शर्मा,निसार पठान खान,विक्की शर्मा,कुसुम लता आदि उपस्थित थे।
बाबूजी को याद किया