पीड़ित किसानों को मदद का आश्वासन
हापुड़, सीमन:भाजपा के वरिष्ठ नेता वाई पी सिंह ने पीड़ित किसानों को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है।
धौलाना के गांव दहीरपुर में किसानों की आग से लगभग सौ बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी।भाजपा नेता वाईपी सिंह गांव पहुंचकर पीड़ित किसानों से मिले एवं मौके पर तहसीलदार,पटवारी एवं कानूनगो से बात कर किसानों को जल्द से जल्द मुआवजे की राशि प्रदान की जाने के लिए आग्रह किया। इस मौके पर जीतराम गुर्जर,मनोज़ गौतम,पुष्पेंद्र गुर्जर,अमरपाल जाटव वरिष्ठ कार्यकर्ता करतार सिंह जी,संजय सिंह जी,इन्द्रराज जी,रमेश खटाना प्रधान जी एवं आदि किसान उपस्थित थे