ब्लैक मनी स्वामी गोल्ड में कर रहे हैं निवेश
हापुड़, सीमन: लाकडाउन के भय से प्रोपर्टी में मंदा तथा कालेधन से संचालित लाटरियों के फेल होने के बाद ब्लैक मनी धारकों का रुझान गोल्ड में निवेश की ओर बढ़ा है। कालेधन के स्वामी गोल्ड में निवेश को सबसे सुरक्षित मान रहे है।
गत एक पखवाड़े से गोल्ड में चल रही तेजी का जबरदस्त भाव प्रति 10 ग्राम 49,500 रुपए बोला जा रहा है।
ब्लैक मनी के स्वामियों ने गोल्ड में भारी निवेश किया है। सोने की बढ़ती मांग के कारण हापुड़ में तस्करी के सोने की आवकें बढ़ी है। बताते हैं कि गोल्ड के धंधे में लगे धंधेबाजों ने गत एक सप्ताह में कई-कई किलो सोना ब्लैक मनी धारकों को बेचा है।
यदि कस्टम अफसर व पुलिस दिल्ली व मेरठ की ओर से आने वाली लग्जरी गाडिय़ों की चैकिंग करें तो तस्करी का सोना हाथ लग सकता है।
ब्लैक मनी स्वामी गोल्ड में कर रहे हैं निवेश