मंगलवार को हापुड़ में कहां-कहां मिले 130 कोरोना मरीज,पढ़ें

 मंगलवार को हापुड़ में कहां-कहां मिले 130 कोरोना मरीज, पढं़े
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में मंगलवार  को कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ गिरकर  मंगलवार की शाम तक 130 कोरोना मरीजों  पर आ गया है।  अभी भी और सतर्कता बरतने की जरुरत  है। जिनका विवरण इस प्रकार है।  शाहपुर जट-2, दिनेश नगर पिलखुवा-1, छज्जुपुरा हापुड़-1,इमटोरी-1, सर्वोदय कालोनी हापुड़-3, खायल गार्ड हापुड़-1, अच्छैजा-1, बाबूगढ़ छावनी-1, उपैड़ा-1, सिकंदरगेट हापुड़-1, बदनौली-1, इंद्रगढ़ी हापुड़-1, छपकोली-1, राजीव विहार हापुड़-1, घनश्यामपुर हापुड़-2, हरनाथपुर कोटला-1, मधुबन कालोनी हापुड़-1, अर्जुन नगर हापुड़-3, बैंक कालोनी हापुड़-1, अठसैनी-1, गोहरा-1, राजीव नगर गढ़-1, हेदरपुर-2, बृजघाट-2, आलमनगर-4, पावटी-1, बदरखा-1, धौलाना-1, नई शिवपुरी-4, जवाहर गंज हापुड़-1, सरावा-1, हापुड़-1, तगासराय हापुड़-1, घास मंडी पिलखुवा-1, नंगौला पिलखुवा-1, मौहल्ला पुरा पिलखुवा-1, रमपुरा पिलखुवा-1, पवला-1, छिपीवाड़ा पिलखुवा-1, प्रीत विहार हापुड़-1, बदनौली-1, महिला थाना हापुड़-1, दादरी-1, दस्तौई-3, त्यागी नगर हापुड़-1, आर्य नगर हापुड़-1, हसनपुर-9, ककराना-1, शिवाया-1, सौलाना-1, कंदौला-2, देहरा-1, भावा-3, खिलवाई-11, बुकलाना-1, माधापुर-1, बहादुरगढ़-1, निजामपुर-1, श्रीनगर हापुड़-2, कमालपुर-1, कबाड़ी बाजार हापुड़-1, खेरपुर खेराबाद-1, बड़ौदा हिंदुवान-1, भदसयाना-1, परतापुर-1, रेलवे रोड हापुड़-1, सरस्वती मेडिकल स्टाफ-2, जटपुरा-1, हापुड़-1, पसवाड़ा-1, सिम्भावली-2, ततारपुर-1, देवलोक कालोनी-1, हाफिजपुर उबारपुर-1,  मौहल्ला सेगवाला गढ़-1, नई पन्नापुरी-1, चमरी-2, शक्ति नगर हापुड़-1,  असराना-1, मधु हास्पिटल-1, जगन्नाथपुरी हापुड़-2, भगवानपुर-1, पटेल नगर हापुड़-1, नगर पालिका हापुड़-1, इंद्रलोक कालोनी-1, अलीनगर हापुड़-1,  कसेरठ बाजार हापुड़-1,  चाह शोर हापुड़-1 कोरोना मरीज मिला है।
 सभी मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है। जिला प्रशासन व पुलिस ने नागरिकों से कोविड-19 प्रोटोकोल का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया है।