चंडी रोड पर उड़ी कोविड-19 प्रोटोकोल की धज्जियां

 चंडी रोड पर उड़ी कोविड-19 प्रोटोकोल की धज्जियां
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर : उत्तर प्रदेश में सोमवार की सुबह तक लागू लाकडाउन व कफ्र्यू में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाली दुकानों को सुबह से शाम चार बजे तक खोलने की अनुमति क्या मिली हापुउ़ का चंडी रोड तो पूरी तरह गुलजार हो गया। हापुड़ के चंडी रोड पर गुरुवार को किराना, कपड़ा, जूता-चप्पल, हार्डवेयर, जनरल मर्चेंट आदि की दुकानें पूरी तरह खोली गई।
   हापुड़ के चंडी रोड व पक्का बाग चौराहे से जुड़ी दुकानों पर जमकर व्यवसाय हुआ और लोगों की भीड़ खूब उमड़ी। स्कूटर-बाइक व मयूरी आदि को बाजारों में दौड़ते हुए देखकर ऐसा लगा कि लोगों को कोराना का कोई खौंफ नहीं है।
     कोविड-19 के दिशा निर्देशों का भी खुला उल्लंघन दिखाई दिया। दुकानों पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था भी नाममात्र को दिखाई दी और लोग मास्क लटका कर औपचारिकता पूरी करते दिखाई दिए।
   खास बात यह है कि पूर्ण लाकडाउन का समर्थन करने वाले व्यापारी ही अपने-अपने प्रतिष्ठान खोल कर वेधड़क होकर व्यापार करते हुए दिखाई दिए और पुलिस नदारत रही।