गंगा एक्सप्रेसवे: 300 करोड़ जारी होने के बाद बैनामों की प्रक्रिया हुई तेज
हापुड़, सीमन : सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए कार्य में गति आ गई है। शासन ने हापुड़ जिले के किसानों की भूमि का अधिग्रहण करने के लिए 300 करोड़ रुपए जारी किए हैं जिसके बाद हापुड़ जनपद में बैनामों की प्रक्रिया तेज हो गई है। शासन द्वारा बैनामे के लिए पूर्व में 140 करोड़ मिल चुके हैं।
शासन ने चार हजार किसानों से गंगा एक्सप्रेस वे में शामिल 418 हेक्टेयर भूमि खरीदने के लिए 300 करोड का बजट जारी कर दिया है। बता दें कि जिले को 765 करोड़ के सापेक्ष अभी तक 440 करोड़ का बजट प्राप्त हुआ है। जनपद में चार हजारों किसानों के सापेक्ष 559 किसानों की जमीनों का अधिग्रहण हो चुका है। हाइवे निर्माण के लिए किसानों की अभी 418 हेक्टेयर भूमि खरीदी जानी है।