दयानतपुर में विजयी जुलूस निकालने पर 6 गिरफ्तार
हापुड़, सीमन : थाना बाबूगढ़ के दयानतपुर में प्रधान पद पर अंजू निर्वाचित घोषित की गई तो पति साहित्य प्रतिबंध के बावजूद गांव जुलूस निकाल कर जश्न मनाने लगे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रधानपति सहित 6 लोगों को दबोच लिया,जबकि 38 लोग मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने गिरफ्तार साहित्य, मुकुल, राहुल, आदेश, आचार्य व सहदेव सहित अन्य लोगों के विरुद्ध धारा 188/269/270 तथा महामारी अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है। पुलिस फरार संदीप, अंकित व सतीश की तलाश कर रही है।
दयानतपुर में विजयी जुलूस निकालने पर 6 गिरफ्तार