मवेशी चोरों ने भैंस उड़ाई
हापुड़,सीमन:जनपद हापुड़ में मवेशी चोर सक्रिय है, जो मौका लगते ही रात में किसान के पशु चोरी कर ले उड़ते हैं। थाना बहादुरगढ़ के गांव सलारपुर में किसान ब्रह्मपाल के घेर में भैंस बंधी हुई थी। रात में किसी वक्त बदमाश आए और घेर से भैंस व एक पढ्ढा चोरी कर ले गए। ऐसा प्रतीत होता है कि भैंस चोरी में बदमाशों ने किसी वाहन का इस्तेमाल किया है किसानों ने ग्रामीण इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।
कोतवाली पिलखुवा के गांव पिथनपुरा के किसान बबली के घेर से भी बदमाश भैंस चोरी कर ले गए। इस सिलसिले में किसान ने गांव सिखेड़ा के दो लोगों को पुलिस रिपोर्ट में नामजद किया है।