चोरी के स्क्रैप के साथ दो बदमाश दबोचे

 चोरी के स्क्रैप के साथ दो बदमाश दबोचे

हापुड़,सीमन: जनपद हापुड़ के पिलखुवा पुलिस ने दो बदमाशो को गिरफ्तार कर  उनके कब्जे से करीब 6 कुंटल स्क्रैप तथा एक पिकअप बरामद की है। पुलिस ने बताया कि गश्त के दौरान गांव पीपलैड़ा के कासिम व इकराम को एक बुलेरों गाड़ी सहित पकड़ लिया। गाड़ी पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी थी और उसमें चोरी का करीब 6 कुंटल स्क्रैप लगा था। बदमाशों की गिरफ्तारी उस समय की गई जब वह स्क्रैप बेचने जा रहे थे।