हापुड़: कोविड अस्पतालों में नियुक्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट के नंबर

 हापुड़: कोविड अस्पतालों में नियुक्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट के नंबर

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला प्रशासन हापुड़ ने कोविड अस्पतालों में स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की है। इन नियुक्ति के पीछे का उद्देश्य है कि मरीजों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो। इन मजिस्ट्रेटों की सूची और नंबर इस प्रकार है:

अस्पताल

सुबह 8 से रात 8 बजे तक ड्यूटी

संपर्क

रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक ड्यूटी

संपर्क

सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस अनवरपुर

अनिल कुमार गौतम

7503194586

राजेश चौधरी

9721305858

जीएस मेडिकल पिलखुवा

विनय रावत

9473942603

पवन कुमार

9368414711

रामा मेडिकल पिलखुवा

सुदीप कुमार

8004439240

पवन कुमार

8006254418