पुलिस ने लग्जरी गाड़ी के साथ दबोचा

 पुलिस ने लग्जरी गाड़ी के साथ दबोचा
हापुड़, सीमन : स्थानीय पुलिस ने एक लग्जरी के फर्जी कागज तैयार कर बेचने के आरोप में कस्बा शामली से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और आरोपी के कब्जे से एक कार ब्रेजा बरामद की है। आरोपी सत्यवीर उर्फ काला कैथल का रहने वाला है।
    पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर एक मुकद्दमा जनवरी-2021 में दर्ज किया था जिसमें बादी ने कहा था कि नामजद आरोपियों ने उससे ब्रेजा गाड़ी लेकर और उसकी फर्जी पेपर तैयार करके बेच दी है। पुलिस ने एक आरोपी सत्यवीर उर्फ काला को गाड़ी सहित दबोच लिया।