हापुड़ जनपद में एक और ब्लैक फंगस का मरीज मिला
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में ब्लैक फगंस का एक और मामला सामने आया है जिससे स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। रविवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है। जिसे मेरठ मेडिकल रैफर कर दिया गया है।
जनपद हापुड़ के एक कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था। मरीज को आंखों में परेशानी हो रही थी और रविवार को उसकी आंख पूरी तरह सूज गई। जब चिकित्सकों ने जांच की तो पता चला यह ब्लैक फंगस के कारण हुआ है चिकित्सकों ने पुष्टि होने के तुरंत बाद मरीज को मेरठ मेडिकल के लिए रैफर कर दिया जहां उसका उपचार जारी है।
हापुड़ जनपद में एक और ब्लैक फंगस का मरीज मिला