ऑक्सीजन कमी के लिए सरकार दोषी
हापुड़,सीमन: कांग्रेस के भूतपूर्व विधायक गजराज सिंह ने जनपद हापुड़ में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया हैं। भूतपूर्व कांग्रेस विधायक गजराज सिंह ने मंगलवार को हापुड़ में कहा कि जनपद हापुड़ के अस्पतालों में पिछले कई दिनों से ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी के मामले देखने को मिल रहे हैं। ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी के चलते मरीज के परिजनों को ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए दर- दर भटकने को मजबूर होना पड़ रहा हैं। मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार नाकाम हो रही हैं। ऑक्सीजन की कमी के चलते लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ रही हैं। गजराज सिंह ने कहा है कि ऑक्सीजन की कमी जनपद हापुड़ के साथ-साथ मेरठ व गाजियाबाद जैसे बड़े बड़े शहरों में भी देखी जा रही है। पूर्व कांग्रेस विधायक गजराज सिंह ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार से मांग की है कि कोरोना की इस महामारी में सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वे मरीजों के लिए ऑक्सीजन की पूर्ण व्यवस्था बनाएं ताकि मरीज के परिजनों को ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए दर-दर भटकना न पड़े। ऑक्सीजन की कमी के चलते लोगों की जानें जा रही है जोकि बेहद ही दुख की बात है। गजराज सिंह ने कहा है कि पिछले दिनों देश की राजधानी दिल्ली और कर्नाटक जैसे बड़े शहरों में ऑक्सीजन की कमी के चलते लोगों की जानें चली गई,ये सब सिस्टम और केंद्र सरकार की नाकामी के कारण हुआ हैं। गजराज सिंह ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार से निवेदन करते हुए ये भी कहा हैं कि कोरोना महामारी के दौरान लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे ऑक्सीजन सिलिंडर की कीमत में जोड़ी जा रही 28 फीसदी की जीएसटी को घटाकर 12 फीसदी किया जाएं, इसी के साथ ही अस्पतालों में कोविड पेशेंटों को रिकवर करने के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली दवाईयों की कीमत में लगाई गई जीएसटी भी कम से कम की जाएं। ताकि कोरोना महामारी के दौरान मध्यम व निम्न श्रेणी के परिवार पर अतिरिक्त बोझ न पड़े।