हापुड़: प्रेमपुरा के लोग गंदे पानी से परेशान
हापुड़, सीमन: हापुड़ में एक तरफ कोरोना से लोग परेशान हैं तो हापुड़ के मौहल्ला प्रेमपुरा में लोगों के सामने गंदे पानी की भी एक बहुत बड़ी समस्या है। प्रेमपुरा के लोग दोहरी मार झेल रहे हैं। एक तो कोरोना के कारण हो रहे संकट और दूसरा साफ पेयजल उपलब्ध न होना। प्रेमपुरा वार्ड नंबर 14 के लोग गंदे पानी की वजह से पिछले लगभग 15 दिनों से परेशान हैं। पानी इतना गंदा है कि उसका रंग एक दम काला है और बदबू बेहद ज्यादा है। यह पानी पीने तो क्या छूने योग्य भी नहीं है। गुस्साए लोग मंगलवार को पानी को बोतलों में भरकर नगर पालिका परिषद हापुड़ पहुंचे और शिकायत की। इस दौरान विपिन शर्मा, राम शर्मा, सुभाष शर्मा, रोहताश शर्मा, बिट्टन अग्रवाल, संजय शर्मा तथा पिंटू शर्मा आदि मौजूद रहे।
नगर पालिका परिषद में मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि प्रेमपुरा में पिछले एक साल में तीसरी बार लोगों के घरों में गंदा पानी आया है।