भाजपा करेगी सेवा कार्यों का आयोजन

 भाजपा करेगी सेवा कार्यों का आयोजन

हापुड़, सीमन:भारतीय जनता पार्टी के केंद्र की सरकार जिसको कि 7 वर्ष इस सप्ताह में पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भाजपा पूरे जिले में शुक्रवार से सेवा के कार्यों का आयोजन करेगी। बैठक में जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष उमेश राणा ने बताया कि कल व परसों रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा जिसमें की पार्टी के सभी पदाधिकारी व जो भी व्यक्ति स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहता है, रक्तदान शिविर में रक्तदान कर सकता है। यह शिविर दो दिवसीय होगा जिसमें जिला प्रभारी सुनीता दयाल भी रहेंगी और नगर पालिका परिषद हापुड़ में इस शिविर का आयोजन अनुभवी चिकित्सकों की देखरेख में किया जाएगा। उमेश राणा ने कहा कि भाजपा ने सदैव जनता की सेवा को ही सर्वोपरि माना है ।केंद्र में भाजपा की सरकार को इस सप्ताह में 7 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं। इस उपलक्ष्य में संपूर्ण देश में भाजपा सेवा कार्य का आयोजन करेगी।  प्रमुख रूप से  सेवा कार्य 28 मई से लेकर 30 मई तक किए जाएंगे। सभी कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारियां सौंप दी गई है। बैठक में जिला महामंत्री मोहन सिंह,श्यामेंद्र त्यागी, नरेश तोमर डॉ शिव कुमार  व हर्षदीप त्यागी उपस्थित थे।