वेश्यावृत्ति के अड्डे का मालिक कब चढ़ेगा पुलिस के हत्थे

वेश्यावृत्ति के अड्डे का मालिक कब चढ़ेगा पुलिस के हत्थे

हापुड़,सीमन :थाना गढ़मुक्तेश्वर के अंतर्गत बदरखा पुल के निकट नई बस्ती के एक मकान में वेश्यावृत्ति के अड्डे का संचालक नासिर अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर है, जबकि अड्डे की संचालिका वह 2 युक्तियां तथा दो पुरुष को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बताते हैं कि पूजा नाम की एक महिला को उसके पति ने छोड़ दिया और वह ब्रजघाट पर किराए पर रहकर धंधा करने लगी पूजा की मुलाकात नासिर से हुई और वह बृजघाट से आकर नासिर की नासिर के नई बस्ती मकान में रहने लगी। नई बस्ती में वेश्यावृत्ति का धंधा तेजी पकड़ गया। पूजन ने एक डायरी बनाई जिसमें युक्तियों वह ग्राहकों के मोबाइल नंबर अंकित थे। ऑन डिमांड लड़कियां बुलाई जाती थी। फोन डायरी में बहुत से रहस्य छिपे हैं। वेश्यावृत्ति के इस अड्डे पर बड़ी संख्या में युक्तियों व पुरुषों का आना जाना था, यह इस बात से पुष्टि होती है कि अड्डे से 42 पैकेट यानी कि 212 कंडोम मिले हैं। इस्तेमाल हुए कंडोम अलग हैं। पुलिस नासिर की सरगर्मी से तलाश कर रही है।