झोपड़ीनुमा घर में लगी आग, करीब एक लाख से अधिक का नुकसान



झारखंड, देवघर (उत्तम/डेस्क) : जनपद देवघर के थाना मोहनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दोमुहान गांव में झोपड़ीनुमा घर में रविवार को खाना बनाते समय गैस रिसाव से आग लग गयी। आग लगने से रघु रमानी समेत उनकी पत्नी रुहबी झूलस गयी। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने से करीब एक लाख की संपत्ति जल कर राख हो गई।

आपको बता दें कि गांव दोमुहान में खाना बनाते समय झोपड़ीनुमा घर में रविवार को अचानक गैस रिसाव के दौरान आग लग गयी। मौजूदा राहगीरों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। रघु रमानी समेत उनकी पत्नी रुहबी आग की चपेट में आने से झूलस गयी। मामले के संबंध में पीड़िता ने बताया कि आग लगने के बाद काफी तेज लपटे उठने लगी। आग लगने से अनाज, कपड़े, बर्तन, पंखा, टीबी, 20 हजार रुपए समेत जेवर जल गए। पीड़िता ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की हैं।