गांव की सरकार का पहला नतीजा रविवार की शाम तक
हापुड़, सीमन : गांव की सरकार चुनने के लिए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान 29 अप्रैल को समाप्त होने के बाद मतों की मतगणना 2 मई की सुबह 8 बजे से जनपद हापुड़ के चार ब्लाकों हापुड़,धौलाना, सिम्भावली व गढ़मुक्तेश्वर में चयनित स्थलों पर होगी। जिला प्रशासन ने मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। जिलाधिकारी अनुज सिंह व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मतगणना स्थलों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। चारों ब्लाकों पर मतगणना स्थल का पास बनवाने हेतु प्रत्याशियों व एजेंटों की भीड़ रही।
वोटों की गिनती दो पालियों में शुरु होगी। पहली पाली सुबह 8 बजे से 8 बजे तक तथा दूसरी पाली रात 8 बजे से मतगणना समाप्त होने तक। प्रत्येक पाली में 500 कर्मचारी लगेंगे तथा 250 कर्मचारी रिजर्व रखे गए है। हापुड़ ब्लाक में 30 टेबल, धौलाना ब्लाक में 22 टेबल,सिम्भावली ब्लाक में 24 टेबल तथा गढ़मुक्तेश्वर ब्लाक में 22 टेबल पर मतों की गिनती होगी। इससे अतिरिक्त कुछ टेबल रखी गई है। इस दिन जनपद की 273 ग्राम पंचायत प्रधान,ग्राम पंचायत सदस्यों,क्षेत्र पंचायत सदस्यों व जिला पंचायत सदस्यों के लिए 4396 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। पहला चुनाव परिणाम रविवार की शाम तक आने की उम्मीद है और सभी परिणाम 3 मई की शाम तक आने की उम्मीद जताई गई है।
मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों व एजेंटों को ही प्रवेश मिलेगा। विजयी जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा। कोविड-19 के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने पर कड़ी कारवाई होगी। जनपद के जिलाधिकारी अनुज सिंह व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मतगणना स्थलों का दौरा कर तैयारियों को परखा,साथ ही कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।