पोथी में वंशावली दर्ज करने वाले लोगों के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज

 पोथी में वंशावली दर्ज करने वाले लोगों के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज
हापुड़, सीमन : थाना गढ़मुक्तेश्वर के अंतर्गत मीरा की रेती पर टैंट लगाकर पोथी ने वंशावली दर्ज करने वालों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि मौहल्ला गंगा मंदिर के संतोष, मौहल्ला दरगाह शरीफ के बिट्टू शर्मा, तार वाली गली के अमित शर्मा व यश शर्मा तथा होली वाला मौहल्ला के कौशल आदि मीरा की रेती पर कैम्प लगाकर पोथी में वंशावली दर्ज कर रहे थे। जिससे कैम्प में भीड़ एकत्र हो रही थी और कोविड-19 गाइडलाइन का खुला उल्लंघन था। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 188/269/270 तथा महामारी अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है। बता दें कि हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश से अनेक लोग पार्थिक शरीर की अस्थियां बृजघाट गंगा में प्रवाहित करने हेतु आते है। इसके बाद वे पंडित के यहां पहुंच कर पोथी में वंशावली दर्ज कराते है। जिस कारण कोविड-19 के दिशा निर्देशों का खुला उल्लंघन हो रहा है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कर उन्हेंं खदेड़ दिया है।