जागरूकता से गांव भटैल में सभी स्वस्थ

 जागरूकता से गांव भटैल में सभी स्वस्थ

हापुड़,सीमन:जिलाधिकारी हापुड़ के आदेश के अनुसार कोविड-19 की रोकथाम के लिए गांव- गांव में निगरानी समितियों का गठन किया गया था जिसके अनुपालन में जनपद हापुड़ के गांव भटैल में पिछले 9 दिनों से निगरानी समिति प्रतिदिन गांव में घूम- घूम कर सामान्य या गंभीर बुखार अथवा कोविड-19 के प्रारंभिक लक्षणों वाले अथवा गम्भीर रूप से पीड़ित व अस्पताल में भर्ती या भर्ती के योग्य आदि लोगों की जानकारी एकत्र कर रही है। दैनिक निरीक्षण के बाद इन 9 दिनों में गांव भटैल में केवल सामान्य बुखार वाले ही लोग चिन्हित हुए जिन्हें आशा वर्कर द्वारा तुरंत मेडिसिन किट उपलब्ध कराई गई। परिणामस्वरूप अधिकतर लोग 3 अथवा 4 दिन में ठीक भी हो गए। निगरानी समिति का दायित्व गंभीर कोविड से पीड़ित अथवा मृत लोगों की भी जानकारी एकत्रित कर दैनिक रिपोर्ट प्रेषित करना था लेकिन गांव भटैल में इन नो दिनों में इस प्रकार का कोई भी पीड़ित व्यक्ति नहीं पाया गया।

      निगरानी समिति के अध्यक्ष अजय कुमार मित्तल ने बताया की इन दिनों समिति की निगरानी और ग्राम प्रधान इकबाल के निर्देशन में गांव की गलियों में प्रतिदिन सैनिटाइजर का छिड़काव जारी है और गाँव में इधर उधर पड़ा हुआ गीला और सूखा कूड़ा रिहायशी इलाके से उठवा कर उसे सुदूर स्थानांतरित कराया जाता है। समिति के सदस्यों द्वारा घूम -घूम कर लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित भी किया जाता है।इन दिनों समिति के अध्यक्ष के साथ-साथ सदस्य भूपेंद्र कुमार, ममता, शिवानी, गांव की आशा रेखा और सहायिका ममता देवी के द्वारा गांव की गलियों में नुक्कड़ सभा के माध्यम से तथा विभिन्न स्थानों पर सामान्य बैठक करके ग्रामीणों को इस बारे में जागरूक किया जाता है कि वे अपने सामान्य व्यवहार में मुंह पर मास्क तथा एक दूसरे से 2 गज से अधिक की दूरी बनाकर रखें, एक दूसरे से हाथ ना मिलाएं तथा गांव में बाहर से आने वाले किसी व्यक्ति से सीधे संपर्क न करके उसे स्वयं से आइसोलेट रखें। प्रतिदिन ग्रामीणों को जागरूक किया जाता है कि सामान्य बुखार वाले व्यक्ति को भी अन्य परिजनों से दूर रख कर उसका चिकित्सा विभाग द्वारा दी गई मेडिसिन किट के माध्यम से उपचार करें तथा पोषण तत्वों से प्रचुर आहार ग्रहण करें। ग्राम प्रधान श्री इकबाल तथा ग्राम पंचायत सदस्यों की जागरूकता से आज यह स्थिति है कि इन 9 दिनों में गांव भटैल में एक भी व्यक्ति कोविड-19 से पीड़ित अथवा अस्पताल में भर्ती नहीं हुआ है।यह उपलब्धि ग्राम भटैल के निवासियों की जागरूकता और पारस्परिक सहयोग का ही प्रतिफल है।   सेक्टर मजिस्ट्रेटआलोक शर्मा ने भी अपने भ्रमण में निरीक्षण के समय गांव की स्थिति को संतोषजनक पाया।समिति के अध्यक्ष अजय कुमार मित्तल ने बताया कि ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने के लिए भी प्रेरित किया जाता है। इसके लिए ग्राम प्रधान गांव में वैक्सीनेशन का कैंप लगाने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने यह भी बताया की निगरानी समिति के द्वारा प्राप्त आंकड़ों की एक दैनिक रिपोर्ट जिलाधिकारी  द्वारा नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से जिला विद्यालय निरीक्षकको प्रतिदिन प्रेषित की जाती है। आज ग्राम भटैल में ग्राम प्रधान के कार्यालय पर निगरानी समिति की समीक्षा बैठक में उपस्थित लोग- इक़बाल (प्रधान), मुंशी(पंचायत सदस्य), भूपेन्द्र कुमार, ममता व शिवानी ( समिति सदस्य), रेखा(आशा वर्कर), ममता देवी(आशा सहायिका), मंगलू, अमरपाल, जयवीर, विक्रम सिंह, अमरीश कुमार आदि