टैंट व्यवसायी अनुराग अग्रवाल के निधन पर शोक
की लहर
हापुड़,सीमन: हापुड़ के प्रमुख टैंट व्यवसायी व मंगल भवन के प्रबंधक अनुराग
अग्रवाल का मंगलवार की दोपहर बाद गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया।
उनके निधन का समाचार पाकर हापुड़ के व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गई। अनुराग
की पहचान सौम्य व सरल तथा मृदुभाषी व्यक्तित्व के रूप में थी। वह गत एक सप्ताह से बीमार थे और उन्हें इलाज हेतु
मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ई-हापुड़ न्यूज भी अपनी संवेदना व्यक्त
करता है।