खरबंदा गारमेंट के मालिक सहित पांच गिरफ्तार
हापुड़, सीमन : लाकडाउन के दौरान चोरी-छिपे ग्राहकों को माल बेचने के आरोप में खरबंदा गारमेंट की दो दुकानों के मालिकों सहित पांच लोगों को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 188/269/270 तथा महामारी अधिनियम के तहत मुकदद्मा दर्ज किया है।
हापुड़ के कोठी गेट पर खरबंदा गारमेंंट की दो दुकानें है जिनके मालिक हापुड़ के मौहल्ला शिवपुरी के सागर व जगदीश है। खरबंदा प्रतिष्ठान के मालिकों ने ग्राहकों को दुकान के अंदर करके बाहर से शटर लाक कर दिया। दुकान का एक प्रतिनिधि प्रतिष्ठान के बाहर चक्कर लगाता रहा। किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुकान को घेर लिया और दुकान का शटर व ताला खुलवाकर देखा कि दुकान के अंदर दर्जनों ग्राहक है। पुलिस ने ग्राहकों को तो भेज दिया परंतु खरबंदा गारमेंट के मालिक सागर व जगदीश तथा कर्मचारी भगवानपुरी हापुड़ के अमित, कोठी गेट हापुड़ के मूले, तथा भक्ति नगर हापुड़ के विकास शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चेतावनी दी है कि कोविड-19 की गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
खरबंदा गारमेंट के मालिक सहित पांच गिरफ्तार