हापुड़ सीएचसी पर प्रतिदिन 100 से ज्यादा लोगों को लग रहा रेबीज का इंजेक्शन
हापुड़, सीमन: जनपद हापुड़ में लोग बंदर और कुत्तों के आतंक से बेहद परेशान हैं। बंदर और कुत्ते लगातार लोगों पर हमला कर रहे हैं। बता दें हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित सीएचसी पर प्रतिदिन लगभग सवासौ ऐसे लोग पहुंच रहे हैं जिन्हें कुत्तों ने, बिल्ली ने और बंदरों ने काटा है। हालांकि इनमें से कुछ ऐसे हैं जो कि इंजेक्शन की अगली डोज लगनावे आए हैं।
हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित सीएचसी पर जनपद के अलग-अलग इलाकों से डोज लगवाने के लिए आ रहे हैं हालांकि इनमें से 100 से ज्यादा ऐसे लोग हैं जो कि कुत्तों के हमले का शिकार हुए हैं।