21 जून से लर्निग डी एल बनेंगे

 

21 जून से लर्निग डी एल बनेंगे

हापुड़,सीमन:  जनपद हापुड़ सहित उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में 21 जून से लर्निग ड्राइविंग लाइसैंस बनाने की प्रक्रिया हो जाएगी। इस सम्बंध मे परिवहन आयुक्त ने आदेश सभी आर.टी.ओ. को भेज दिए हैं।

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने अप्रैल से बंद चल रहे लर्निग डीएल बनाने की घोषणा कर दी है। परिवहन आयुक्त धीरज साहू के मुताबिक 21 जून से ये लाइसैंस बनने लगेंगे। इसके लिए आवेदक सारथी पोर्टल पर आवेदन करके अप्वाइंटमेंट ले सकते है। सभी संभागीय परिवहन अधिकारियों को सर्कुलर भेज कर आदेश दे दिए गए है। आयुक्त ने बताया कि बुधवार से प्रदेश के सभी कार्यालय में लाइसेंस सम्बंधी काम शुरु हो गए है। आरटीओ कार्यालय जाने वाले आवेदकों को कोविड के प्रोटोकोल का पालन करना पड़ेगा।