25 हजार का इनामी
दबोचा
हापुड़,सीमन: जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस ने संगीन
धाराओं के तहत वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर 25 हजार रुपए का
इनाम घोषित था।
पुलिस ने बताया कि
थाना धौलाना में धारा 144/148/149/302/307/120बी के तहत एक मुकद्दमा दर्ज है
जिसमें गत 18 माह से हरियाणा के फरीदाबाद के थाना सूरजकुंड का दीपक वांछित था और
उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस ने आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर जेल भेज
दिया।